Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Ltd share may go up to 80 rupees vijay kedia have also 10 lakh stocks

₹80 पर जाएगा यह शेयर, विजय केडिया के पास भी हैं 10 लाख शेयर, कंपनी के पास ₹18663 करोड़ का ऑर्डर

  • Penny Stock Order: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd) के शेयर शुक्रवार को 3 प्रतिशत बढ़कर 67.63 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 17 June 2024 08:48 PM
share Share

Penny Stock Order: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd) के शेयर शुक्रवार को 3 प्रतिशत बढ़कर 67.63 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 79 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 28.01 रुपये है। स्टॉक ने 1 साल में 140 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 60 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 2.59 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। बता दें कि पिछले पांच साल में इस शेयर में 400% से अधिक की तेजी देखी गई है।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर 80 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। मार्च 2024 तक प्रमुख निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में 10,00,000 शेयर या 0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और दिसंबर 2023 में 1.68 प्रतिशत की तुलना में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1.55 प्रतिशत कर दी।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट

कंपनी के पास 18,663 करोड़ रुपये का ऑर्डर

31 मार्च, 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 18,663 करोड़ रुपये (L1 ऑर्डर सहित) है। ऑर्डर बुक में जलविद्युत (61.89 प्रतिशत), सिंचाई (20.89 प्रतिशत), सुरंग (10.74 प्रतिशत, सड़क (2.75 प्रतिशत) और अन्य (3.64 प्रतिशत) शामिल हैं। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (पीईएल) को शैल टनलिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (शैल टनलिंग) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। अधिग्रहण के अलावा पीईएल को महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है।

 

ये भी पढ़ें:1 शेयर फ्री में देने का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, ₹7 पर आया भाव, कर्ज फ्री कंपनी

कंपनी का कारोबार

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड पनबिजली, सिंचाई और जल आपूर्ति, शहरी बुनियादी ढांचे और परिवहन जैसे क्षेत्रों में बांधों, पुलों, सुरंगों, सड़कों, पाइलिंग कार्यों, औद्योगिक संरचनाओं और अन्य प्रकार के भारी सिविल इंजीनियरिंग कार्यों के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 5,700 करोड़ रुपये से अधिक है और 3 साल के स्टॉक वैल्यू सीएजीआर 70 प्रतिशत है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें