Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Page Industries Share may go up to 57500 rupees today surges ipo price was 395 rupees

₹395 पर आया था IPO, अब ₹57500 के पार जा सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, बेहद मजबूत है कंपनी

  • Page Industries Share: पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में आज मंगलवार को तेजी है और कंपनी के शेयर 46547.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी आ सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on

Page Industries Share: पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में आज मंगलवार को तेजी है और कंपनी के शेयर 46547.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेज इंडस्ट्रीज को 57,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कपड़ा सेक्टर की सक्रिय कंपनी है। यह साल 1994 में निगमित एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 51,429.90 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है, 'पेज इंडस्ट्रीज भारत के बढ़ते इनरवियर (परिधान उद्योग का 9%) और एथलेजर बाजारों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी अपने जॉकी की मजबूत ब्रांड इक्विटी, कम लागत वाले विनिर्माण और एक अच्छी तरह से विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के कारण मिड-प्रीमियम इनरवियर सेगमेंट में एक प्रमुख स्थान रखती है। कंपनी का टारगेट 16 यूनिट्स में अपने मजबूत इन-हाउस विनिर्माण (80%) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो सालाना 280 मिलियन यूनिट का उत्पादन करता है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर ने पकड़ी अचानक रॉकेट की स्पीड, लगातार सुस्त चल रहा था भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर पर टूटे निवेशक, ₹183 पर आ गया भाव, पहले ही दिन मुनाफा

इसका वितरण नेटवर्क 2,710+ शहरों, 1,07,702 एमबीओ और 1,387 ईबीओ तक फैला हुआ है, जिसमें केंद्रित विस्तार रणनीतियों और एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति (1HFY25 में 41% की वृद्धि) है। कंपनी कई विपणन पहलों के साथ-साथ अपने उत्पाद रेंज को लगातार बढ़ाकर अपने उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने पर फोकस कर रही है। कंपनी महिलाओं के इनरवियर और एथलेजर को आगे बढ़ाने के लिए कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (विदेशी इन्फ्लूएंसर भी) का इस्तेमाल कर रही है।'

कंपनी का कारोबार

पेज इंडस्ट्रीज के प्रमुख प्रोडक्ट्स/रेवेन्यू सेगमेंट में 31-मार्च-2024 को समाप्त होने वाले साल के लिए इनरवियर और लीजरवियर, स्क्रैप और अन्य, अन्य परिचालन राजस्व और ड्यूटी ड्राबैक शामिल हैं। बता दें कि कंपनी का आईपीओ साल 2007 में ₹395 के भाव पर आया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें