Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Page industries Share may go up to 44000 rupees expert says buy book profit

₹44000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो होगा मुनाफा, ₹395 पर आया था IPO

  • Page industries Share target price: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 3% यानी 991.05 रुपये तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 34214.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 21 March 2024 05:05 PM
share Share

Page industries Share target price: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 3% यानी 991.05 रुपये तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 34214.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने 44000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेज इंडस्ट्रीज के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस43,599 रुपये है, इसे इसने पिछले साल 16 मई को टच किया था। बता दें कि कंपनी का आईपीओ फरवरी 2007 में 360- 395 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च किया गया था। वहीं, पेज इंडस्ट्रीज का 52 वीक का लो प्राइस 33,100 रुपये है, इसे इसी महीने 20 मार्च को इसने टच किया था। बता दें कि आज पेज इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,822.84 करोड़ रुपये का हो गया। इस साल 16 फरवरी को पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक्स डिविडेंड में कारोबार किया। बता दें कि इसने 100 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले 2023 में कंपनी ने डिविडेंड दिया था।

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एसएंडपी बीएसई 100 का एक कंपोनेंट है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 6 पर्सेंट तक टूट गया। पिछले छह महीने में इसमें 13% और इस साल अब तक 12% तक की गिरावट आई। हालांकि, 2007 से अब तक इसमें 12,396 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:₹2500 से टूटकर ₹265 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, सप्ताहभर से कर रहा मालामाल
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अडानी के साथ डील, शेयरों ने लगा दी दौड़, खरीदने की लूट

कंपनी क्या करती है

आपको बता दें कियह कंपनी इनरवियर समेत अलग-अलग तरह के गार्मेंट्स के कारोबार में सक्रिय है। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉकी प्रोडक्ट्स का निर्माण, मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूटर है। कंपनी के पास स्विमवीयर के लिए इंटरनेशनल ब्रांड स्पीडो का भी बिजनेस लाइसेंस है। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कई देशों में फैला है। बता दें कि कंपनी को दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.4 पर्सेंट रेवेन्यू बढ़ा था और यह 1,228.8 करोड़ रुपये हो गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें