Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriana Power shares surges huge after listing jump ipo price 118 to 2600 rupees

लिस्टिंग के सालभर बाद भी रॉकेट बना हुआ है शेयर, ₹118 पर आया था, अब ₹2600 पार भाव

  • Oriana Power shares: ओरियाना पावर के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 8% तक की तेजी थी और यह शेयर 2649.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

Oriana Power shares: ओरियाना पावर के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 8% तक की तेजी थी और यह शेयर 2649.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि ओरियाना पावर का आईपीओ पिछले साल अगस्त महीने में ₹118 के भाव पर आया था। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से करीबन 2200% चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे लगातार मिल रहे बड़े वर्क का ऑर्डर हैं।

लिस्टिंग पर ही किया था मालामाल

आपको बता दें कि ओरियाना पावर आईपीओ 1 अगस्त, 2023 को खुला था और 3 अगस्त, 2023 को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड ₹115 से ₹118 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹141,600 थी। कंपनी के शेयर 169% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग कीमत 317 रुपये थी। ओरियाना पावर के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2,984 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 374 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5,130.59 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर होंगे पैसे डबल, GMP दे रहा संकेत, 10 दिसंबर से निवेश का मौका
ये भी पढ़ें:पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई यह कंपनी, ₹1 का है शेयर, अब रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

कंपनी का कारोबार

ओरियाना पावर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, कॉन्ट्रैक्ट, कमीशनिंग और मेंटेनेंस सर्विसेज में एक्सपर्टाइज है। ओरियाना पावर दो मुख्य व्यवसाय मॉडल प्रदान करती है: CAPEX और RESCO। CAPEX मॉडल के तहत, ओरियाना पावर अपने ग्राहकों के लिए सौर परियोजनाओं की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और संचालन प्रदान करती है। RESCO मॉडल के तहत, ओरियाना पावर BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) आधार पर सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह 2013 में निगमित कंपनी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें