पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई यह कंपनी, ₹1 का है शेयर, अब रहेगी निवेशकों की पैनी नजर
- Penny Stock: रजनीश वेलनेस लिमिटेड (आरडब्ल्यूएल) के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर वर्तमान में 1.71 रुपये के भाव पर है। यह इसका शुक्रवार का बंद प्राइस है।
Penny Stock: रजनीश वेलनेस लिमिटेड (आरडब्ल्यूएल) के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर वर्तमान में 1.71 रुपये के भाव पर है। यह इसका शुक्रवार का बंद प्राइस है। कंपनी के शेयर में इस दिन 3% तक की गिरावट देखी गई थी। हालांकि, सोमवार को इस पेनी स्टॉक (Rajnish Wellness Ltd share) में तेजी देखी जा सकती है। दरअसल, कंपनी ने खुद को कर्ज फ्री घोषित किया है। कंपनी के इसकी जानकारी 6 दिसंबर को शेयर बाजार को दी है।
कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रजनीश वेलनेस लिमिटेड (आरडब्ल्यूएल) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ अपने टर्म लोन और कैश क्रेडिट खातों का सफलतापूर्वक निपटान करके एक महत्वपूर्ण वित्तीय मील के पत्थर तक पहुंच गया है। कंपनी को बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिल गया है। इस उपलब्धि के साथ, रजनीश वेलनेस पूरी तरह से कर्ज फ्री कंपनी हो गई है।
कंपनी का कारोबार
2015 में स्थापित, मुंबई स्थित रजनीश वेलनेस उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और आयुर्वेदिक पर्सनल केयर वस्तुओं सहित प्रोडक्ट्स की एक डिटेल चेन के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी का प्राथमिक फोकस क्षेत्र सेक्सुअल वेलनेस, एनर्जी रेविटलाइजेशन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं। कंपनी का मार्केट कैप 131.41 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 14.69 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.70 रुपये है।
पेनी स्टॉक क्या है?
पेनी स्टॉक की कीमत बेहद कम होती है। यह आमतौर पर 10 रुपये से कम के भाव पर होते हैं और यही वजह है कि निवेशकों को इस तरह के शेयर काफी आकर्षित करते हैं। हालांकि, पेनी स्टॉक में अधिक अस्थिरता होती है और इसमें निवेश को जोखिम भरा माना जाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।