₹140 के पार लिस्ट हो सकता है यह शेयर, पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, GMP दे रहा संकेत, 10 दिसंबर से मौका
- Jungle Camps India IPO: वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सैलानियों के लिए ठहरने का स्थान उपलब्ध कराने वाली कंपनी जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर से ओपन हो रहा है।
Jungle Camps India IPO: वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सैलानियों के लिए ठहरने का स्थान उपलब्ध कराने वाली कंपनी जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर से ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें 12 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 68 से 72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ में 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 4,086,400 नए शेयर शामिल है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट में 75 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यह शेयर 147 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 104% का मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी की योजना
जंगल कैम्प्स इंडिया ने कहा, ‘‘ कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिये करीब 29.42 करोड़ रुपये जुटाना है ताकि अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा सके, अपने ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया जा सके।’’ इसमें से सात करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान में एक नई परियोजना के विकास के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 3.5 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में स्थित अपने मौजूदा रिजॉर्ट, पेंच जंगल कैंप के नवीनीकरण के लिए रखे जाएंगे।’’
इसके अलावा, कंपनी की अपनी सब्सिडियरी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लि. में 11.5 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है ताकि उत्तर प्रदेश के मथुरा में 4-सितारा होटल विकसित किया जा सके। बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 3.59 करोड़ रुपये रहा जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 0.45 करोड़ था। इस दौरान आय 61.03 प्रतिशत बढ़कर 18.10 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 11.24 करोड़ रुपये थी।
(एसेंजी इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।