Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Onyx Biotec Share may cross 70 rupee level on listing indicates GMP Know details

पहले ही दिन 70 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, GMP का इशारा- इस दांव में होगा फायदा

  • ओनिक्स बायोटेक के शेयर 70 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 61 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में ओनिक्स बायोटेक के शेयर 15 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 09:29 PM
share Share

Onyx Biotec IPO: एक छोटी कंपनी ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है। ओनिक्स बायोटेक का आईपीओ टोटल 198 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर को होनी है और अभी ओनिक्स बायोटेक के शेयर 15 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। ओनिक्स बायोटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 13 नवंबर 2024 को खुला था और यह 18 नवंबर तक ओपन रहा।

70 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ (Onyx Biotec IPO) में शेयर का दाम 61 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से ओनिक्स बायोटेक के शेयर 71 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर मिले होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 15 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। ओनिक्स बायोटेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.34 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें:मालिक ने खरीदे कंपनी के और शेयर, 4000% उछला है भाव, दनादन बांटे हैं बोनस शेयर

आईपीओ पर लगा है 198 गुना दांव
ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ (Onyx Biotec IPO) पर टोटल 198 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 118.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 602.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 32.49 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 122,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी को मिले ₹100 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, 2 साल में 263% उछले शेयर

कंपनी का कारोबार
ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड की शुरुआत मई 2005 में हुई। ओनिक्स बायोटेक एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो कि इंजेक्शंस के लिए स्टेराइल वाटर उपलब्ध कराती है। कंपनी फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में काम करती है। कंपनी, इंडियन और ओवरसीज मार्केट दोनों में ड्राई पाउडर इंजेक्शंस और ड्राई सीरप्स की व्यापक रेंज ऑफर करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें