नवरत्न कंपनी को मिले 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर, 2 साल में 263% उछला शेयर का भाव
- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी के शेयर मंगलवार को तेजी के साथ 92.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं, जिनकी वैल्यू 112 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 260% से ज्यादा की तेजी आई है।
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 92.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को एसटी एंड एससी डिवेलपमेंट माइनॉरिटीज एंड बैकवर्ड क्लासेज वेलफेयर डिपार्टमेंट से कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 112 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल में एनबीसीसी के शेयरों में 263 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 42.55 रुपये है।
कंपनी को मिले ऑर्डर की डीटेल्स
नवरत्न कंपनी को मिले ऑर्डर्स में से एक ऑर्डर 22 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर के तहत मालकानगिरी में बारापाड़ा हाईस्कूल में हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल (आर्ट स्ट्रीम) में अपग्रेड किया जाना है। इसके अलावा, कंपनी को 6 और ऑर्डर मिले हैं। प्रत्येक ऑर्डर की वैल्यू 15-15 करोड़ रुपये की है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52.8 पर्सेंट बढ़कर 125.1 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 81.9 करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19.4 पर्सेंट बढ़कर 2458.7 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2085.5 करोड़ रुपये था।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 263% की तेजी
एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में पिछले 2 साल में 263 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। नवरत्न कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2022 को 25.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 92.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 44.93 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 92 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक एनबीसीसी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 54.53 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 92.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।