Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering promoter buys additional 26500 Share company Stock Jumped 4000 percent in 4 year

मालिक ने खरीदे कंपनी के और शेयर, 4 साल में 4000% उछला है भाव, कंपनी ने दनादन बांटे हैं बोनस शेयर

  • जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर BSE में 9% से ज्यादा की तेजी के साथ 831.15 रुपये पर बंद हुए हैं। सोलर पावर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:51 PM
share Share

सोलर पावर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 831.15 रुपये पर बंद हुए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जग्गी ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए जेनसोल इंजीनियरिंग के 26500 और शेयर खरीदे हैं। यह बात गुडरिटर्न्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, अनमोल सिंह जग्गी की कंपनी में 21.13 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।

4 साल में 4000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयरों में पिछले 4 साल में 4066 पर्सेंट का उछाल आया है। सोलर पावर कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2020 को 19.95 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 19 नवंबर 2024 को BSE में 831.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 3155 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस अवधि में 25.53 रुपये से बढ़कर 830 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1377.10 रुपये है। वहीं, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 720 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप भी 3147 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी को मिले ₹100 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, 2 साल में 263% उछले शेयर

6 महीने में 9% टूट गए हैं जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 9 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 21 मई 2024 को 912.85 रुपये पर थे। सोलर पावर कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 831.15 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 2 पर्सेंट की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:8 साल बाद बदले बोनस, डिविडेंड और शेयर बांटने के नियम, PSU स्टॉक बने रॉकेट

2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) हाल के कुछ साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। सोलर पावर कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, सोलर पावर कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें