Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ONGC Share Price jumped 5 percent today expert bullish check Target Price

महारत्न कंपनी के शेयरों में 5% की उछाल, एक्सपर्ट बुलिश, बोले 42% चढ़ेगा भाव

  • Stock To Buy: महारत्न कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on

ONGC Share Price: महारत्न कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की नई रेटिंग है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएस ने महारात्न कंपनी ओएनजीसी को “हाई कंविक्शन ओवरवेट पीएफ” रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 360 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बढ़त के साथ 259.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई आज 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 267.40 रुपये रहा है।

क्या है बुलिश होने की वजह?

सीएलएसए ने अपने इस रेटिंग के पीछे कई वजहें बताई हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस साल कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद तेजी के साथ है। जिससे कंपनी के घरेलू ऑयल और गैस आउटपुट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने बनाई नई कंपनी, Valor Petrochemicals होगा नाम, अब किस सेक्टर पर नजर?

सीएलएस ने विंडफाल टैक्स हटाए जाने को भी नोटिस किया है। इस टैक्स के हटने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हो सकती है। इन्ही सब फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने ओएनजीसी के अर्निंग पर शेयर में संशोधन किया है। 2025 से 2027 के पीरियड के लिए 2 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इन सबके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड भी अच्छा है। मौजूदा समय में यह 6 प्रतिशत है। यह भी निवेशकों को काफी आकर्षित करता है।

ये भी पढ़ें:रेलवे कवच सिस्टम पर काम करने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन

शेयर बाजार में कंपनी के पिछला एक साल कैसा रहा है?

बीते 6 महीने के दौरान इस महारत्न कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी एक साल ओएनजीसी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 22 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें