Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Enterprises subsidiary and Indorama Resources make a joint venture

अडानी ने बनाई नई कंपनी, Valor Petrochemicals होगा नाम, जानिए अब किस सेक्टर पर नजर

  • अडानी ग्रुप की कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी इंडोरामा रिसोर्सेज (Indorama Resources) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। सोमवार को इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की गई। अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडोरामा रिसोर्सेज ने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप (Adani Group) की नजर अब एक और सेक्टर पर टिकी हुई है। अडानी ग्रुप की कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी इंडोरामा रिसोर्सेज (Indorama Resources) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। सोमवार को इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की गई। अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडोरामा रिसोर्सेज ने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जिसमें दोनों का हिस्सा बराबर का है। यह नई यूनिट रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल का बिजनेस देखेगी।

Valor Petrochemicals Ltd होगा नाम

अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ बनाई गई इस नई यूनिट का नाम Valor Petrochemicals Ltd होगा। कंपनी ने जरूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। बता दें, इंडोरामा वेंचर्स पब्लिक कंपनी लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनियों में से एक है।

ये भी पढ़ें:रेलवे कवच सिस्टम पर काम करने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन

क्या काम करेगी यह कंपनी?

अडानी एंटप्राइजेज की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह ज्वाइंट वेंचर रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को सम्भालेगी। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस नई यूनिट की कोशिश है कि महाराष्ट्र में 3.2 मिलियन टन की क्षमता वाला प्यूरीफाइड थेरेपैथलिक एसिड प्लांट लगाने की कोशिश होगी। मौजूदा समय में 3 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई गई है। यह ज्वाइंट वेंचर आने वाले समय में मुंद्रा में भी काम कर सकता है।

अडानी एंटरप्राइजेज का बड़ा है कारोबार

मोजूदा समय में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडानी ग्रुप की एक दिग्गज कंपनी है। समूह की यह कंपनी एयरपोर्ट्स, डाटा सेंटर, डिफेंस और एयरोस्पेस, सोलर मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। अभी पिछले हफ्ते ही अडानी एंटरप्राइजेज ने विल्मर इंटरनेशनल के साथ 25 साल पुराने ज्वाइंट वेंचर अडानी विल्मर लिमिटेड से बाहर निकलने का फैसला किया है। बता दें, अडानी पेट्रोकेमिल, अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सडियरी कंपनी है।

मंगलवार की सुबह अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर 2500 रुपये के रेंज में थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें