₹195 तक जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹1125 पर आया था IPO
- Nykaa share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनी नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।
Nykaa share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनी नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। कंपनी का शेयर 3.74 प्रतिशत चढ़कर 170.45 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह कीमत शेयर के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 195.40 रुपये से 14.51 प्रतिशत कम है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब बाजार में तेजी देखने को मिली है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर को 160 रुपये पर सपोर्ट मिला है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एक्सपर्ट जिगर एस पटेल ने कहा- शेयर का समर्थन 160 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 170 रुपये पर होगा। एक महीने के लिए अनुमानित ट्रेडिंग रेंज 165 रुपये और 185 रुपये के बीच होगी।
195 रुपये तक जाएगा भाव
प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा- नायका के शेयर में 195 रुपये के स्तर से अच्छा सुधार देखा गया है। हम 158 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस रखते हुए 195 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए शेयर को खरीदने की सलाह देते हैं।
फैशन से जुड़ी कंपनी-नायका का आईपीओ साल 2021 में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था। इसकी लिस्टिंग साल 2000 रुपये के पार हुई थी। हालांकि, नायका ने अपने निवेशकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था। ऐसे में शेयर की कीमत 200 रुपये से नीचे आ गई।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका को दिसंबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट साल-दर-साल 106 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की अवधि में यह 8.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक तिमाही पहले यानी सितंबर तिमाही के दौरान 7.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।