Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTeerth gopicon ipo to open on april 8 issue price is 111 rs gmp and other detail here

ग्रे मार्केट में इस IPO ने पकड़ी रफ्तार, ₹129 पर लिस्टिंग के संकेत, कंपनी के पास ₹905 करोड़ के ऑर्डर

  • वित्त वर्ष 2023-24 के 10 महीनों में कंपनी ने 69.70 करोड़ रुपये का राजस्व और प्रॉफिट 7.84 करोड़ रुपये दर्ज किया है। 31 जनवरी 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 904.98 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 6 April 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

Teerth Gopicon IPO: आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पर दांव लगाने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड का IPO आगामी 8 अप्रैल को खुलने वाला है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.40 करोड़ रुपये जुटा रही है। बता दें कि यह कंपनी एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने के लिए 111 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 39.99 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम 18 रुपये है। इस हिसाब से लिस्टिंग 129 रुपये है। यह 16.22% प्रीमियम को दिखाता है।

आइए जान लेते हैं आईपीओ की डिटेल

तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड का आईपीओ 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक खुलेगा। आईपीओ आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर और रकम 1.33 लाख रुपये है। इश्यू के माध्यम से जुटाई गई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2023-24 के 10 महीनों में कंपनी ने 69.70 करोड़ रुपये का राजस्व और प्रॉफिट 7.84 करोड़ रुपये दर्ज किया है। 31 जनवरी 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 904.98 करोड़ रुपये था। इश्यू के प्रमुख प्रबंधक की जिम्मेदारी 'इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड' द्वारा निभाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:₹70 पर जाएगा यह शेयर! एक्सपर्ट की नजर, अब लोन पोर्टफोलियो में 31% उछाल

कंपनी के बारे में

बता दें कि तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में माहिर है और मुख्य रूप से सड़कों, सीवरेज और जल वितरण परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह कंपनी वर्ष 2019 में वजूद में आई थी। कंपनी मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण, सीवरेज और जल आपूर्ति के व्यवसाय में संलग्न है। कंपनी का व्यवसाय मध्य प्रदेश राज्य और मुख्य रूप से इंदौर, छतरपुर, सागर, डिंडोरी, जबलपुर और उज्जैन शहर में केंद्रित है। कंपनी धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें