Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dabur India Ltd share may go up to 700 rupees expert says buy book profit

₹700 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Dabur India Ltd: डाबर इंडिया के शेयर में आने वाले दिनों में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 17 June 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

Dabur India Ltd: डाबर इंडिया के शेयर में आने वाले दिनों में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने डाबर शेयर टारगेट प्राइस को पहले के ₹660 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर कर दिया है और स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 609 रुपये पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज की राय

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट नितिन गुप्ता ने कहा, हम कंजम्पशन में किसी भी सुधार के लिए डाबर को अच्छी स्थिति में देखते हैं। डाबर नेटवर्क विस्तार में योग्यता देखता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्जिन में कमी सीमित कर दी गई है। गुप्ता ने कहा कि पोर्टफोलियो क्रियान्वयन से अतीत में कमजोर मांग के कारण कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है, लेकिन अपेक्षित मांग में सुधार से लाभ होने की संभावना है। उनके अनुसार, डिजिटलीकरण के साथ डाबर इंडिया स्टोर में शेल्फ स्पेस का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर में तूफानी तेजी, 19000% चढ़ गया भाव, अब कंपनी देगी बड़ा मुनाफा

शेयरों के हाल

डाबर के शेयर की कीमत एक महीने में 9% से अधिक और पिछले तीन महीनों में लगभग 15% से अधिक बढ़ गई है। डाबर के शेयरों में साल-दर-साल (YTD) 9% से अधिक की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को बीएसई पर डाबर के शेयर 0.16% गिरकर ₹608.60 पर बंद हुए। इसका 52 वीक का हाई 634 रुपये है और इसका 52 वीक का लो प्राइस 489 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,07,862.87 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें