Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock VI share may down 7 rupees expert says underweight

टूट कर ₹7 तक आ सकता यह शेयर, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट, अगले सप्ताह है अहम

  • Vodafone Idea Share: वोडाफोन समूह अगले सप्ताह शेयर बाजार में ब्लॉक डील के जरिए भारत के इंडस टावर्स में अपनी 2.3 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 17 June 2024 04:46 PM
share Share

Vodafone Idea Share: वोडाफोन समूह अगले सप्ताह शेयर बाजार में ब्लॉक डील के जरिए भारत के इंडस टावर्स में अपनी 2.3 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। यह स्ट्रैटेजिक बिक्री ब्रिटिश टेलीकॉम दिग्गज अपने कर्ज के बोझ को कम करने के बड़े अभियान का हिस्सा है। रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार, वोडाफोन की वर्तमान में विभिन्न समूह फर्मों के माध्यम से इंडस टावर्स में 21.5% हिस्सेदारी है, जिसका प्राइस शुक्रवार के स्टॉक प्राइस के आधार पर लगभग 2.3 बिलियन डॉलर है।

वोडाफोन आइडिया शेयर की कीमत

वोडाफोन आइडिया के शेयर 14 जून को कंपनी के शेयर 4.11 फीसदी की तेजी के साथ 16.73 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के स्टॉक पर 'अंडरवेट' रेटिंग बनाए रखते हुए वोडाफोन आइडिया के स्टॉक पर सतर्क रुख रखा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 7 रुपये तय किया है। जेपी मॉर्गन का मानना ​​है कि इंडस टावर्स के पिछले बकाये के भुगतान और निकासी में और देरी हो सकती है। वोडाफोन आइडिया पर 21 बिलियन डॉलर का भारी कर्ज का बोझ अनिश्चितता को बढ़ाता है।

 

ये भी पढ़ें:₹700 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस हिस्ट्री

वोडाफोन आइडिया एसएंडपी बीएसई 200 इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया का स्टॉक पिछले महीने में 26.26 फीसदी और पिछले छह महीने में 20.01 फीसदी बढ़ा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के शेयर में पिछले साल 111.24 प्रतिशत, पिछले दो सालों में 90.11 प्रतिशत और पिछले पांच सालों में 33.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 18.42 - 7.18 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर में तूफानी तेजी, 19000% चढ़ गया भाव, अब कंपनी देगी बड़ा मुनाफा

वोडाफोन आइडिया Q4 परिणाम 2024

मौजूदा तिमाही में वोडाफोन आइडिया का कुल शुद्ध घाटा 7,675 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में 6,419 करोड़ रुपये था। परिचालन से कंपनी का राजस्व Q4FY24 में तिमाही दर तिमाही 0.6 प्रतिशत गिरकर 10,607 करोड़ रुपये हो गया, जो Q3FY24 में 10,673 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में वोडाफोन आइडिया का EBITDA तिमाही आधार पर 0.3% गिरकर 4,336 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में यह 4,350 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें