₹3000 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, जल्द मिलेगा दांव लगाने का मौका!
- IPO News Updates: निपा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी इस आईपीओ से 3000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
Niva Bupa Health Insurance Company ltd IPO News: एक और चर्चित कंपनी का आईपीओ जल्द ही प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकता है। हम बात कर रहे है निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज (DHRP) दाखिल किए हैं। बता दें, इसका पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था।
कंपनी का आईपीओ कैसा होगा?
भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर (फ्रेश शेयर) और 2,200 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ऑफर फॉल सेल) शमिल है।
कंपनी इन पैसों का उपयोग कहां करेगी
कंपनी का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 625 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने, सॉल्वेंसी लेवल के स्तर को मजबूत करने के लिए करना है। इसके अतिरिक्त इसके एक हिस्सा का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
ऑफर फॉल सेल में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स के 320 करोड़ रुपये के शेयर, Fettle tone Llp 1880 करोड़ रुपये के शेयर शामिल हैं। बता दें, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स लिमिटेड की कंपनी में 62.27 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं, Fettle Tone के पास 27.86 प्रतिशत हिस्सा है।
कौन होगा लीड मैनेजर?
इस आईपीओ के चलिए कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनले, कोटक इन्वेस्टमेंट कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और एचडीएफसी बैंक लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कितनी बेहतर?
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कुल प्रीमियम 3811.25 करोड़ रुपये रहा था। जोकि एक साल पहले 2662.75 करोड़ रुपये था। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 81.85 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जोकि एक साल पहले 1.25 करोड़ रुपये था।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।