जुलाई के महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब और कहां रहेगा हॉलीडे, RBI की पूरी लिस्ट
- Bank Holiday List July 2024: जुलाई के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
Bank Holidays in July 2024: जुलाई के महीने में कोई बड़ा त्योहार नहीं है। लेकिन इसके बावजूद देश के अलग-अलग हिस्सों में मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। साथ ही रविवार की छुट्टियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि जुलाई 2024 में कब और कहां बैंक बंद रहेंगे।
जुलाई में किस-किस दिन रहेगी बैंक कर्मियों की छुट्टी?
महीने की पहली छुट्टी 3 जुलाई को है। बेहदीनखलम की वजह से इस दिन शिलॉन्ग में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 6 जुलाई को MHIP डे की वजह अइजोल में बैंक बंद रहेंगे। फिर 7 जुलाई को रविवार में देश भर के बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 8 जुलाई को इम्फाल में कांग में बंद रहेंगे।
कब है मुहर्रम का त्योहार?
9 जुलाई को Drukpa Tshe-zi की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 16 जुलाई को हरेला की वजह से देहरादून में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 17 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार रहेगा। जिसकी वजह से अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन तिरुवअनंतपुरम, पणजी, कोच्चि, कोहिमा, इटानगर, इम्फाल, गुवाहाटी, गंगटोक, देहरादून, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ में बैंक खुले रहेंगे। बता दें, बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया जाता है।
जुलाई में कब-कब है रविवार
महीने का पहला रविवार जुलाई को है। इसके 14, 21 और 28 जुलाई को भी रविवार की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 13 और 27 जुलाई को दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
ऑन लाइन काम रहेंगे जारी
इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सुविधाएं जारी रहेंगी। ग्राहक बिना रुकावट के इन सेवाओं का लाभ जरूरत के समय उठा पाएंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।