Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़cochin shipyard share surged after subsidiary getting work from norway worh of rs 1100 crore

PSU स्टॉक की कीमतों में फिर दिखी तेजी, मिला है ₹1100 करोड़ का काम, 90 दिन में पैसा डबल

  • Multibagger Stock: पीएसयू स्टॉक कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में 90 दिन के अंदर ही 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी को नॉर्वे की एक कंपनी से 1100 करोड़ रुपये का काम मिला है। जिसकी वजह से सोमवार को शेयरों में तेजी देखी गई।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Mon, 1 July 2024 12:44 PM
share Share
Follow Us on

Cochin Shipyar Ltd Share Price: सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में सोमवार की सुबह 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नए काम के मिलने के बाद देखने को मिली है। कोचिन शिपयार्ज की सब्सिडियरी कंपनी उडुपी कोचिन शिरयार्ड लिमिटेड और नॉर्वे की कंपनी विल्सन एएसए के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें:ऊंची उड़ान भरने को तैयार ये चर्चित शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

1100 करोड़ रुपये का काम मिला

28 जून 2024 को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार कंनपी को 6300 टीडीडब्ल्यू ड्राई कार्गो वेसल्स का कंस्ट्रक्शन करना है। कंपनी कुल 8 वेसेल्स बनाने है। जिसकी कीमत 1100 करोड़ रुपये की है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय सितंबर 2028 है।

52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंचा शेयर

इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिली है। सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 2272.60 रुपये के स्तर पर खुले थे। लेकिन कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2310.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी के 52 वीक हाई 2427.75 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कोचिन शिपयार्ड के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 277.55 रुपये प्रति शेयर है।

90 दिन में पैसा किया दोगुना

trendlyen के डाटा के अनुसार 90 दिन में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में 159 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 233 प्रतिशत का लाभ मिला है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को 698 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।

मार्च तिमाही तक इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी करीब 73 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें