Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़New UPI feature to authorise another user to transact from your account RBI announcement

आपके UPI से दूसरे व्यक्ति भी कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर… मिलेगा अधिकार, RBI ने किया बड़ा ऐलान

  • रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगें।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

UPI Transaction Rules: यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई अहम ऐलान किए हैं। इसके तहत रिजर्व बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाई है तो यूजर्स के लिए एक नए फीचर 'डेलिगेटेड पेमेंट्स' को शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के लिए अथॉराइज कर सकेगा। इसमें दूसरे व्यक्ति के लिए UPI से जुड़ा अलग बैंक अकाउंट रखने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इस प्रक्रिया में प्राइमरी यूजर की मंजूरी जरूरी है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगें।

टैक्स पेमेंट लिमिट में इजाफा

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने यूपीआई के जरिये टैक्स पेमेंट की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की। वर्तमान में, यूपीआई के लिए टैक्स भुगतान की सीमा एक लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मंगलवार को शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यूपीआई अपनी सहज सुविधाओं से भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है।

ये भी पढ़ें:लोन देने के नाम पर अब नहीं होगा फ्रॉड, RBI ने बनाया तगड़ा प्लान
ये भी पढ़ें:चेक क्लियरेंस पर RBI का बड़ा फैसला, अब कुछ घंटे में बैंक खाते में आ जाएंगे पैसे

शक्तिकांत दास ने क्या कहा?

शक्तिकांत दास ने कहा- चूंकि डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स भुगतान सामान्य, नियमित और उच्च मूल्य के हैं। इसलिए यूपीआई के जरिये टैक्स भुगतान की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख प्रति लेनदेन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। आरबीआई के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोगकर्ता आधार 42.4 करोड़ हो गया है। हालांकि, उपयोगकर्ता आधार के और विस्तार की संभावना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें