Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Neelam Linens and Garments IPO subscription 272 times day 1 price band 24 rupees check gmp other details

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, ₹24 है प्राइस बैंड, 12 नवंबर तक मौका

  • Neelam Linens and Garments IPO: नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ निवेश के लिए 8 नवंबर को खुला था। शुक्रवार, 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

Neelam Linens and Garments IPO: नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ निवेश के लिए 8 नवंबर को खुला था। शुक्रवार, 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। पहले दिन इस इश्यू को शाम तक 2.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशक इस इश्यू में 12 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 24 रुपये तय किया गया था। एसएमई आईपीओ पूरी तरह से 54.18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इश्यू का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।

₹13 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

कंपनी आईपीओ के जरिए से ₹13 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका उपयोग वह पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं, उधारों का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकते हैं और एनएसई एसएमई आईपीओ के एक लॉट में 6,000 कंपनी के शेयर शामिल हैं। कंपनी को बुधवार, 13 नवंबर को शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। सफल बोली लगाने वाले गुरुवार, 14 नवंबर को अपने डीमैट खातों में कंपनी के शेयरों की उम्मीद कर सकते हैं, और जो बोली लगाने वाले आवंटन प्राप्त करने में विफल रहते हैं, उन्हें उसी दिन रिफंड मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:₹4000 तक एक ही दिन में लुढ़क गया यह शेयर, 25000% का दे चुका है रिटर्न
ये भी पढ़ें:ये शेयर है या पैसे छापने की मशीन: 4 महीने में ही ₹1,000 का निवेश बन गया ₹9 करोड़

क्या है डिटेल

एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एसएमई आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार है। एसएमई आईपीओ सोमवार, 18 नवंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है। कंपनी हाई-एंड सॉफ्ट होम फैशन का निर्माण और निर्यात करती है, जिसमें बेडशीट, तकिया कवर, डुवेट कवर, तौलिए, गलीचे, शर्ट और अन्य वस्त्र शामिल हैं। FY22, FY23 और FY24 के लिए, कंपनी का PAT क्रमशः ₹3 करोड़, ₹2.4 करोड़ और ₹2.5 करोड़ था। चालू वित्त वर्ष में 30 जून तक कंपनी ने 80.5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें