Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MRF Share huge down up to 4000 rupees after delivered 25000 percent multibagger return sept report released

₹4000 तक लुढ़क गया यह शेयर,खराब नतीजों के बाद एक ही दिन में बड़ी गिरावट, 25000% का दे चुका है रिटर्न

  • MRF Share: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयर कल सोमवार को भी फोकस में रह सकते हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

MRF Share: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयर कल सोमवार को भी फोकस में रह सकते हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3,945 रुपये यानी 3.2% तक गिरकर 117500 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे खराब तिमाही नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19% लुढ़क गया है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। 5 अक्टूबर 2001 को इस शेयर की कीमत 472 रुपये थी। अब वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह शेयर 25,629% चढ़ गया है। बता दें कि एमआरएफ का 52 वीक का हाई प्राइस 151,283.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 107,200 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 50,590.73 करोड़ रुपये है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

एमआरएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 586.60 करोड़ रुपये रहा था। एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:ये शेयर है या पैसे छापने की मशीन: 4 महीने में ही ₹1,000 का निवेश बन गया ₹9 करोड़
ये भी पढ़ें:13 नवंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹61, ग्रे मार्केट में अभी से है तेजी

एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 455.43 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.93 करोड़ रुपये था। कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय सितंबर तिमाही में 11.1 प्रतिशत बढ़कर 6,760.37 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,087.56 करोड़ रुपये रही थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें