Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC board to consider issue of bonus shares on August 31 share surges from 51 to 179 rupees

₹51 से बढ़कर ₹179 पर आया सरकारी कंपनी का यह शेयर, अब निवेशकों के लिए गुड न्यूज, 31 अगस्त का इंतजार

  • NBCC Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन पीएसयू कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर आने वाले कारोबारी दिनों में फोकस में रहेंगे। कंपनी ने इस सप्ताह आगामी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 07:55 PM
share Share

NBCC Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन पीएसयू कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर आने वाले कारोबारी दिनों में फोकस में रहेंगे। कंपनी ने इस सप्ताह आगामी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी। एनबीसीसी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयरधारकों को सूचित किया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक शनिवार, 31 अगस्त को होने वाली है। इसमें बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बता दें कि बोनस शेयर एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के पूर्व-निर्धारित अनुपात पर मुफ्त अतिरिक्त शेयर प्रदान करती है। बता दें कि आज मंगलवार को 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 179.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

कंपनी ने क्या कहा?

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, "बोर्ड कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।" बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड ने पीएसयू सेगमेंट में जबरदस्त रैली को देखी गई और इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में स्टॉक में 117 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सालभर में इस शेयर में 250% तक की तेजी देखने को मिली है। सालभर पहले 28 अगस्त को इस शेयर की कीमत 51 रुपये के आसपास थी।

 

ये भी पढ़ें:₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़ें:₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

जून तिमाही के नतीजे

एनबीसीसी ने बताया कि जून तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 1627.34 करोड़ रुपये रहा। यह Q4FY24 में 3,031 करोड़ रुपये से तिमाही-दर-तिमाही कम है। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 86.63 करोड़ रुपये रहा। Q1FY25 में कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 0.48 रुपये प्रति शेयर थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें