Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company NBCC Profit jumped more than 50 Percent company stock rallied 96 Percent in a year

50% से ज्यादा बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, एक साल में 96% उछल गए शेयर, कंपनी ने बांटे हैं बोनस शेयर

  • NBCC का मुनाफा सितंबर 2024 तिमाही में 52.8% बढ़ा है। कंपनी को दूसरी तिमाही में 125.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। नवरत्न कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 96% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:02 PM
share Share

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 50 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया है। सितंबर 2024 तिमाही में एनबीसीसी का नेट प्रॉफिट 52.8 पर्सेंट बढ़कर 125.1 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सरकारी कंपनी का मुनाफा 81.9 करोड़ रुपये था। हालांकि, मुनाफे में आए इस उछाल के बाद भी एनबीसीसी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 89.38 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयरों में 96 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

2458 करोड़ रुपये रहा है कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एनबीसीसी (NBCC) का रेवेन्यू 2458.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 19.4 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2085.5 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में एनबीसीसी का इबिट्डा 100 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.6 पर्सेंट ज्यादा है। हालांकि, नवरत्न कंपनी एनबीसीसी का इबिट्डा मार्जिन सालाना आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.1 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 4.6 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:23000% उछला है इस मल्टीबैगर का भाव, मुनाफे के बाद कमजोर बाजार में बना रॉकेट

एक साल में 96% चढ़ गए कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (NBCC) के शेयर पिछले एक साल में 96 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 45.43 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 89.38 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक एनबीसीसी के शेयरों में करीब 64 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 54.53 रुपये पर थे, जो कि अब 89 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में एनबीसीसी के शेयरों में 285 पर्सेंट का उछाल आया है। नवरत्न कंपनी के शेयर इस अवधि में 23 रुपये से बढ़कर 89 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:50% टूट सकते हैं जोमैटो के शेयर, मैक्वायरी ने दिया 130 रुपये का प्राइस टारगेट

कंपनी ने बांटे हैं हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर
एनबीसीसी (NBCC) ने अपने शेयरहोल्डर्स को अक्टूबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2017 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें