Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Share may drop 50 Percent Macquarie given 130 rupee Price Target

50% टूट सकते हैं जोमैटो के शेयर, मैक्वायरी ने दिया 130 रुपये का प्राइस टारगेट, बरकरार रखी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

  • ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने जोमैटो के शेयरों पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के लिए 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस टारगेट के हिसाब से कंपनी के शेयर मंगलवार के क्लोजिंग लेवल्स से 50% टूट सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:28 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Share: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर बुधवार को BSE में तेजी के साथ 263.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अगर ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी की मानें तो जोमैटो के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। मैक्वायरी ने जोमैटो के शेयरों के लिए 130 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। मैक्वायरी के प्राइस टारगेट के हिसाब से जोमैटो के शेयरों में मंगलवार के क्लोजिंग लेवल्स से करीब 50 पर्सेंट की गिरावट आ सकती है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

सितंबर तिमाही में जोमैटो को हुआ है 176 करोड़ का प्रॉफिट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने अपने एक नोट में लिखा है कि यह ब्लिंकिट और जोमैटो फूड डिलीवरी के लिए ग्रोथ के फंडामेंटल बिल्डिंग ब्लॉक्स और यूनिट इकनॉमिक्स पर फिर से विचार करने का समय है। जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो को 176 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। बेस क्वॉर्टर के दौरान जोमैटो को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जोमैटो का कवरेज करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 24 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, 3 एनालिस्ट्स ने जोमैटो के शेयरों को सेल रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही धड़ाम हुआ यह सोलर शेयर, कमजोर लिस्टिंग के बाद तूफानी तेजी

एक साल में 115% उछल गए हैं जोमैटो के शेयर
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले एक साल में 115 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 13 नवंबर 2023 को 122.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 263.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयर 35 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 298.20 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 112.50 रुपये है। जोमैटो का मार्केट कैप 2,29,965 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें