23000% उछला है इस मल्टीबैगर का भाव, मुनाफे के बाद कमजोर बाजार में बना रॉकेट, 10 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
- शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर बुधवार को 9% से अधिक की तेजी के साथ 469 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को सितंबर 2024 तिमाही में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार में हाहाकार है, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। लेकिन, मल्टीबैगर कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आदित्य विजन के शेयर बुधवार को 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 469 रुपये पर पहुंच गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन ऑपरेट करने वाली आदित्य विजन के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है। पिछले 5 साल में आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों में 23000 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
आदित्य विजन को हुआ है 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 12.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 26.8 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में आदित्य विजन को 9.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 पर्सेंट बढ़कर 375.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आदित्य विजन लिमिटेड का रेवेन्यू 313.13 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 6 नए स्टोर खोले हैं और अब इसके स्टोर्स की संख्या 156 पहुंच गई है।
5 साल में 23000% चढ़े हैं आदित्य विजन के शेयर
आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर पिछले 5 साल में 23200 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2019 को 2 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 469 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में आदित्य विजन के शेयरों में 17300 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 60 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 574.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 283.75 रुपये है।
10 टुकड़ों में अपने शेयर बांट चुकी है कंपनी
मल्टीबैगर कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है। ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने आदित्य विजन पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 550 रुपये कर दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।