Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company NBCC bagged order around 450 crore rupee share rallied 310 percent in 2 year

नवरत्न कंपनी को मिले 450 करोड़ रुपये के ऑर्डर, 2 साल में 310% उछले शेयर, 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने बताया है कि उसे कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू करीब 450 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 310 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:28 PM
share Share

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने मंगलवार को बताया है कि उसे 448.74 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। एनबीसीसी को यह ऑर्डर गेल, न्यू इंडिया एश्योरेंस और प्रिंसिपल चीफ कमिश्वर ऑफ इनकम टैक्स, यूपी (वेस्ट) एंड उत्तराखंड, कानपुर से मिले हैं। एनबीसीसी के शेयर मंगलवार को तेजी के साथ 96.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 310 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। एनबीसीसी ने पिछले कुछ सालों में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

नवरत्न कंपनी को मिले ऑर्डर्स की डीटेल्स
एनबीसीसी (NBCC) को सरकारी कंपनी गेल से 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को दूसरा ऑर्डर न्यू इंडिया एश्योरेंस से मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 136 करोड़ रुपये की है। एनबीसीसी को तीसरा ऑर्डर प्रत्यक्ष कर भवन और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के कंस्ट्रक्शन के लिए मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 262.74 करोड़ रुपये की है। पिछले हफ्ते ही एनबीसीसी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स से 500 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला था। कंपनी ने 4 नवंबर को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी हिन्दुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (HSCL) को बेंगलुरु में 65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ये भी पढ़ें:दनादन तीसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, 4 साल में 8100% उछले इसके शेयर

2 साल में 310% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (NBCC) के शेयर पिछले 2 साल में 310 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 11 नवंबर 2022 को 23.20 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 96.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 110 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। एनबीसीसी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 45.43 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 96.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.83 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 42.53 रुपये है।

ये भी पढ़ें:2 दिन में ही 34000 रुपये टूट गया यह शेयर, एकदम से पहुंचा था 3 लाख रुपये के पार

कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने पिछले कुछ साल में दो बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने फरवरी 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। वहीं, सरकारी कंपनी ने अक्टूबर 2024 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें