2 दिन में ही 34000 रुपये टूट गया यह शेयर, एकदम से पहुंचा था 3 लाख रुपये के पार
- एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर सिर्फ 2 दिन में ही 34000 रुपये से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5% की गिरावट के साथ 298252.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। 15 दिन में कंपनी के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3 लाख रुपये के पार पहुंच गए थे।
सरपट दौड़ लगाकर 15 दिन में ही 3 रुपये से 3 लाख रुपये के पार पहुंचने वाला एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का शेयर अब लुढ़क रहा है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 5 पर्सेंट टूटकर 298252.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी 5 पर्सेंट की गिरावट आई थी। 2 दिन में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 34147 रुपये टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को 332,399.95 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3.53 रुपये है।
एक दिन में 6692535% उछल गए थे कंपनी के शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयरों में अचानक से तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में 29 अक्टूबर 2024 को एक दिन में 6692535% का जबरदस्त उछाल आया। कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में यह तेज उछाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में स्पेशल कॉल ऑक्शन के बाद आया है। इस धुआंधार तेजी के बाद एल्सिड इनवेस्टमेंट्स, MRF को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया।
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का बिजनेस
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ इनवेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी का फिलहाल अपना कोई ऑपरेशनल बिजनेस नहीं है। लेकिन, इसमें एशियन पेंट्स जैसी कई दूसरी बड़ी कंपनियों में निवेश कर रखा है। इसकी आमदनी का मुख्य स्रोत अपनी होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाले डिविडेंड्स हैं। कंपनी के इनवेस्टमेंट्स 11000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स की एशियन पेंट्स में 2.95 पर्सेंट हिस्सेदारी है, इस हिस्सेदारी की वैल्यू 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का इक्विटी बेस सिर्फ 200,000 शेयरों का है, जिसमें से 150,000 शेयर प्रमोटर्स के पास ही हैं। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का मार्केट कैप मंगलवार को 5965.05 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।