दनादन तीसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, 4 साल में 8100% उछले हैं इसके शेयर
- सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 14 नवंबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी इस साल यह दूसरा बोनस शेयर देगी।
सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 788.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अनाउंस किया है कि उसकी बोर्ड बैठक 14 नवंबर को होनी है, इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह साल 2024 में दूसरा मौका होगा, जब केपीआई ग्रीन एनर्जी अपने निवेशकों को फ्री शेयर देगी।
दो साल में तीसरी बार बोनस शेयर का तोहफा
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) दो साल में दनादन तीसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। सोलर पावर कंपनी ने जनवरी 2023 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने फरवरी 2024 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने जुलाई 2024 में अपने शेयरों का भी बंटवारा किया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है।
4 साल में 8100% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। पिछले 4 साल में सोलर पावर कंपनी के शेयर 8150 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 12 नवंबर 2020 को 9.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 788.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 475 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1116 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 343.70 रुपये है।
एक साल में 125% से अधिक चढ़ गए कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में 125 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 349.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 788.85 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।