Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company NBCC bagged 405 crore rupee order company Share crossed 87 rupee

नवरत्न कंपनी को मिले 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर, 87 रुपये के पार पहुंचे शेयर

  • NBCC के शेयर बुधवार को 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 87.32 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल कई ऑर्डर मिलने से आया है। नवरत्न कंपनी ने अनाउंस किया है कि उसे कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 405 करोड़ रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 87.32 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कई ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। एनबीसीसी ने अनाउंस किया है कि उसे कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की टोटल वैल्यू 405 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.43 रुपये है।

नवरत्न कंपनी को मिले हैं 5 ऑर्डर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने बुधवार को अनाउंस किया है कि उसे 5 ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की प्लानिंग, डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए 151.93 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को उड़ीसा के बालासोर में फकीर मोहन यूनिवर्सिटी में प्लानिंग, डिजाइनिंग और डिवेलपमेंट वर्क्स के कंस्ट्रक्शन के लिए 118.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी को मयूरभंज में महाराजा श्रीराम चंद्र भंजा देव यूनिवर्सिटी में 84.75 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसके अलावा, सरकारी कंपनी को उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन एंड लेबर डिवेलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड से 37.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मुंबई में वेस्टर्न रीजनल पावर कमेटी से 11.86 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ये भी पढ़ें:9000 रुपये के पार जा सकता है यह मल्टीबैगर, 587 रुपये से ₹6700 पहुंचा शेयर का दाम

2 साल में एनबीसीसी के शेयरों में 240% से ज्यादा का उछाल
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में पिछले 2 साल में 240 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। एनबीसीसी के शेयर 20 जनवरी 2023 को 25.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 87.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 290 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले 6 महीने में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में सरकारी कंपनी के शेयर 11 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:लगातार टूट रहा था यह शेयर, अब लौटी तूफानी तेजी, 5 साल में 37000% चढ़ा है भाव

NBCC ने हाल में बांटे हैं बोनस शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। एनबीसीसी ने इससे पहले फरवरी 2017 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें