Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Renewable share jumped over 15 Percent Stock Dropped more than 25 Percent on CFO resignation

लगातार टूट रहा था यह शेयर, अब लौटी तूफानी तेजी, 5 साल में 37000% चढ़ा है भाव

  • सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर बुधवार को 15% से अधिक की तेजी के साथ 1297.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 17% से ज्यादा का उछाल आया था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on

लगातार 4 दिन लुढ़कने के बाद सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वारी रिन्यूएबल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर बुधवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1297.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वारी रिन्यूएबल के शेयरों में मंगलवार को भी 17 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया था और कंपनी के शेयर 1118.55 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 488 रुपये है।

CFO के इस्तीफे के बाद से लुढ़क रहे थे कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable) के शेयरों में पिछले दिनों लगातार 4 दिन गिरावट देखने को मिली। सोलर कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2025 से लुढ़क रहे थे। वारी रिन्यूएबल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) दिलीप पंजवानी ने 7 जनवरी 2025 को इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा बाजार बंद होने के बाद अनाउंस हुआ। पंजवानी ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से कंपनी से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि पंजवानी का कंपनी में लास्ट डे 31 जनवरी 2025 है। वारी रिन्यूएबल के शेयर 3 सेशन में 26 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे।

ये भी पढ़ें:दो दिन में 290 रुपये से 530 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, पकड़ी रॉकेट की रफ्तार

5 साल में 37000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable) के शेयर पिछले 5 साल में 37300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वारी रिन्यूएबल के शेयर 17 जनवरी 2020 को 3.25 रुपये पर थे। सोलर कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 1297.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 34000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले एक साल में वारी रिन्यूएबल के शेयर 150 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2024 को 495.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 1297.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:5 बैंकों में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, शेयर बेचने की मच गई होड़, जानिए डिटेल

16 जनवरी को है कंपनी के बोर्ड की मीटिंग
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16 जनवरी 2025 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और उसे अप्रूव किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर करने पर भी विचार करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें