Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kaynes Technology delivered Multibagger return crossed 6700 rupee IPO Price 587 rupee

9000 रुपये के पार जा सकता है यह मल्टीबैगर, 587 रुपये से ₹6700 पहुंचा है शेयर का दाम

  • केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर 9100 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है और 9100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 6750 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on

केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 6750 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 140 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर करीब 26 महीने में 587 रुपये से बढ़कर 6700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7824.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2425 रुपये है।

कंपनी के शेयरों को मिला है 9100 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों के लिए 9100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। केनेस टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में ऑपरेट करती है। कंपनी का मार्केट कैप 41,500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:लगातार टूट रहा था यह शेयर, अब लौटी तूफानी तेजी, 5 साल में 37000% चढ़ा है भाव

587 रुपये से 6700 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) का आईपीओ 10 नवंबर 2022 को खुला था और यह 14 नवंबर 2022 तक ओपन रहा। आईपीओ में केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर का दाम 587 रुपये था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को BSE में 775 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 6750 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, पिछले करीब 26 महीने में केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर 587 रुपये से बढ़कर 6750 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 140 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2024 को 2762.95 रुपये पर थे। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 6750 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:दो दिन में 290 रुपये से 530 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, पकड़ी रॉकेट की रफ्तार

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65% से ज्यादा की तेजी
केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2024 को 4050.65 रुपये पर थे। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर 15 जनवरी 2025 को 6750 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें