Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna company NALCO Profit jumped 5 fold company declared dividend

5 गुना बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में 200% उछला शेयरों का भाव

  • नालको को सितंबर 2024 तिमाही में 1062.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 415% से अधिक बढ़ा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 139% उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on

नवरत्न कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको या NALCO) को सितंबर 2024 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। नालको का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 415.4 पर्सेंट बढ़कर 1062.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में नालको को 206.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 219.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में नालको के शेयरों में 200 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

4001 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का रेवेन्यू 4001.5 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 31.5 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3043.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 289.4 पर्सेंट बढ़कर 1549 करोड़ रुपये पहुंच गया है। सितंबर 2024 तिमाही में नालको का इबिट्डा मार्जिन 38.7 पर्सेंट रहा है।

ये भी पढ़ें:23000% उछला है इस मल्टीबैगर का भाव, मुनाफे के बाद कमजोर बाजार में बना रॉकेट

कंपनी ने किया है अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 80 पर्सेंट अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 है।

ये भी पढ़ें:50% टूट सकते हैं जोमैटो के शेयर, मैक्वायरी ने दिया 130 रुपये का प्राइस टारगेट

2 साल में 200% चढ़ गए हैं नालको के शेयर
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले 2 साल में 200 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2022 को 73.30 रुपये पर थे। नालको के शेयर 13 नवंबर 2024 को 219.80 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 138 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 92.08 रुपये पर थे। नालको के शेयर 13 नवंबर 2024 को 219.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 248 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 90.10 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें