Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACDAC Infrastructure IPO open today 17 dec GMP surges 115 percent

खुलते ही ₹35 के IPO पर टूटे निवेशक, 115% प्रीमियम पर पहुंचा GMP, 19 दिसंबर तक मौका

  • NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का एसएमई आईपीओ आज सोमवार 17 दिसंबर को निवेश के लिए खुल गया। 19 दिसंबर को यह इश्यू बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 35 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का एसएमई आईपीओ आज सोमवार 17 दिसंबर को निवेश के लिए खुल गया। खुलते ही इस इश्यू का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले ही दिन दोपहर 2 बजे से पहले तक इसे करीबन 25 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। 19 दिसंबर को यह इश्यू बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 35 रुपये है। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिए 10 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने ऑफर का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, आईपीओ खुलने के कुछ देर में करीबन 25 गुना सब्सक्राइब हो गया। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह 75 रुपये पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। यानी कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 115% तक का मुनाफा करा सकते हैं। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। शेयरों की लिस्टिंग 24 दिसंबर को होगी। इश्यू के लीड बुक-रनिंग मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स हैं, जबकि माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ आवंटन स्थिति को 20 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। रिफंड 23 दिसंबर को शुरू किया जाएगा। शेयरों को उसी दिन सफल निवेशकों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:एक ही दिन में ₹9000 से अधिक चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ₹421 पर पहुंचा शेयर, 52.68 गुना हुआ सब्सक्राइब

क्या है डिटेल

कंपनी जुटाई गई फंड का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने जैसे उद्देश्यों के लिए करेगी। बीएसई एसएमई आईपीओ के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 4000 शेयर है, जिसके लिए ₹140,000 के निवेश की आवश्यकता है। उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए, न्यूनतम निवेश ₹280,000 या दो लॉट है।

कंपनी का कारोबार

बता दें कि एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो विभिन्न सिविल और स्ट्रक्चरल सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। मुख्य फोकस बहुमंजिला इमारतें, इस्पात संरचना कार्य, विद्युत कार्य और पुलों के निर्माण पर है। यह एक क्लास ए और आईएसओ-प्रमाणित ठेकेदार है जो उत्तराखंड पेय जल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (UPSVENN) के साथ रजिस्टर्ड है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें