Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investment Share surges more than 9000 rupees in a single day why check

एक ही दिन में ₹9000 से अधिक चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान, शेयर पर टूटे निवेशक

  • Elcid Investment Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर एक महीने से अधिक समय से लगातार फोकस में हैं। यह शेयर बीते 29 अक्टूबर को अचानक 66,92,535% चढ़ गया था और निवेशकों को आश्र्च्यजनक रिटर्न देर सबको हैरान कर दिया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

Elcid Investment Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर एक महीने से अधिक समय से लगातार फोकस में हैं। यह शेयर बीते 29 अक्टूबर को अचानक 66,92,535% चढ़ गया था और निवेशकों को आश्र्च्यजनक रिटर्न देर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद भी एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर लगातर तेजी देखी गई थी और नवंबर के पहले सप्ताह में यह शेयर 3 लाख रुपये के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, इसके बाद इसमें मुनाफावसूली भी खूब हुई। आज 16 दिसंबर को इसमें 5% यानी 9,376 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर 196911.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद भाव 187534.70 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, अब कंपनी ने एक फाइलिंग के माध्यम से एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वह खुद को टाइप- I एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर्ड करना चाहती है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि 13 दिसंबर, 2024 को कंपनी को टाइप-I एनबीएफसी-एनडी के रूप में रजिस्टर्ड करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक आवेदन जमा किया है।" बता दें कि एल्सिड का मार्केट कैप 4,000 करोड़ रुपये से कम है। 332,399.95 लाख रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंचने के बाद यह शेयर वर्तमान में प्रति शेयर 2 लाख रुपये के करीब पहुंच गया है। पिछले एक महीने में Elcid के शेयरों में करीब 28% की गिरावट आई है। शेयर की कीमत का पांच साल का सीएजीआर 658% है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ₹421 पर पहुंचा शेयर, 52.68 गुना हुआ सब्सक्राइब
ये भी पढ़ें:2025 में इन कंपनियों के आ सकते हैं IPO, कतार में जेप्टो, फ्लिपकार्ट समेत दिग्गज

एल्सिड अपने बुक वैल्यू 6.85 लाख रुपये प्रति शेयर के 0.26 गुना पर कारोबार कर रहा है और पी/ई अनुपात नवंबर के 30 गुना से अधिक के शिखर से घटकर 15.5 गुना पर आ गया है। बता दें कि होल्डिंग कंपनियों के लिए 28 अक्टूबर को एक्सचेंजों द्वारा एक शेयर की कीमत का पता लगाने के लिए स्पेशल नीलामी के बाद कंपनी ने सबसे अधिक कीमत वाली सूचीबद्ध कंपनियों में से एक होने के लिए व्यापक रुचि पैदा की है। निवेश कंपनियों और निवेश होल्डिंग कंपनियों की बेहतर कीमत की खोज के लिए पूंजी बाजार नियामक द्वारा इस अभ्यास को अनिवार्य किया गया था। बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को हाल ही में प्रॉपशेयर प्लैटिना आरईआईटी ने पीछे छोड़ दिया, जो 10 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत के बाद व्यापार के लिए उपलब्ध सबसे महंगी सिक्योरिटी बनने वाली होल्डिंग फर्म से आगे निकल गई।

सितंबर तिमाही के नतीजे

एल्सिड का सितंबर तिमाही का राजस्व 3.57 करोड़ रुपये था, जो QoQ से काफी कम है, जबकि शुद्ध लाभ 2.80 करोड़ रुपये रहा। कंपनी एशियन पेंट्स में प्रमोटर संस्थाओं में से एक है और सूचकांक प्रमुख में इसकी 2.95% हिस्सेदारी है। एल्सिड की सितंबर तिमाही की आय यहां ट्रैक करें। एल्सिड की कमाई का स्रोत वह डिविडेंड है जो वह अपनी निवेशित कंपनियों में रखता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें