Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha jhunjhunwala supported Inventurus Knowledge Solutions IPO subscribe 52 68x gmp surges

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ₹421 पर पहुंचा शेयर, 52.68 गुना हुआ सब्सक्राइब, रेखा झुनझुनवाला का भी बड़ा दांव

  • Inventurus Knowledge Solutions IPO: हेल्थ केयर से जुड़ी सेवाएं देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन सोमवार को 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

Inventurus Knowledge Solutions IPO: हेल्थ केयर से जुड़ी सेवाएं देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन सोमवार को 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,03,66,780 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 54,60,95,396 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 80.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 23.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी में 14.56 गुना बोलियां लगाई गईं। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला और रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित फर्म ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1329 रुपये तय किया था।

क्या है डिटेल

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के आईपीओ में नए शेयर शामिल नहीं हैं और यह प्रवर्तकों और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-सक्षम समाधान मुहैया कराती है। इस साल मार्च तक इसके 800 से अधिक स्वास्थ्य सेवा संगठन ग्राहक थे।

ये भी पढ़ें:2025 में इन कंपनियों के आ सकते हैं IPO, कतार में जेप्टो, फ्लिपकार्ट समेत दिग्गज
ये भी पढ़ें:चौथी बार चर्चित कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, 24 दिसंबर रिकॉर्ड डेट

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के अनुसार, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 421 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 1750 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, यह पहले ही दिन करीबन 32% मुनाफे का संकेत है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 19 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें