क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये मल्टीबैगर स्टॉक? 4 साल में दिया है 3200% का रिटर्न, इजरायल ने दिया है काम
- Multibagger Stock: पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बीते 4 सालों के दौरान 3200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिए 2024 भी शानदार रहा है। इस दौरान भी स्टॉक का भाव 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
PTC Industries Share: शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों में जिन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजे और लगातार मिलने वाला ऑर्डर है। सितंबर के महीने में ही पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) से काम मिला था।
1 साल में 500% से अधिक चढ़ा शेयर
बीते कुछ समय के दौरान पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी यह मल्टीबैगर स्टॉक पोजीशनल निवेशकों को 278 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव जून 2023 के दौरान 2421 रुपये पर था। तब से कंपनी के शेयरों की कीमतों में जुलाई 2024 तक तेजी देखने को मिली। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 546 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।
यह वही समय था जब पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 15,000 रुपये के लेवल को भी क्रॉस कर गया। पहली कंपनी के शेयर 15,650 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे थे। बता दें, पिछले 4 सालों के दौरान पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
पिछला एक साल भी रहा शानदार
पीटीसी इंडस्ट्रीज ने पोजीशनल निवेशकों को बीते एक साल में 123 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 52 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों में 80 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई है। बता दें, आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर 11,054 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। इस स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 5064 रुपये है।
पीटीसी इंडस्ट्रीज को कई दिग्गज कंपनियों की तरफ से काम मिला है। इन कंपनियों की लिस्ट में बीएई सिस्टम्स, आईएआई, हनीवेल, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत डायनेमिक्स आदि है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।