Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy shares hit upper circuit after 5 days losses investors happy

Suzlon Energy के शानदार वापसी, आज शेयरों में लगा अपर सर्किट, निवेशक गदगद

  • सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 56.78 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, आज से पहले 5 कारोबारी सत्रों के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:37 AM
share Share

Suzlon Energy shares : सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए पिछले 5 कारोबारी दिन अच्छे नहीं रहे थे। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 22.25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयरों ने शानदार वापसी की है। गुरुवार को बाजार खुलते ही सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 56.78 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Invest4edu के को-फाउंडर और हेड रिसर्च आदित्य अग्रवाल ने कहा, “किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। अगर शेयर गिरता है तो 50 रुपये तक जाने का इंतजार कर सकते हैं। वहीं, अगर तेजी देखने को मिलती है तो फिर दांव लगाया जा सकता है।” उन्होंने सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस 80 रुपये से 85 रुपये सेट किया है।

ये भी पढ़ें:17 साल के बाद फिर से बोनस शेयर का कंपनी ने किया ऐलान, 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री

कंपनी के शेयरों में बीते दिनों आई गिरावट के पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप को माना जा रहा है। ट्रंप ने अपने विक्री स्पीच में कहा था कि वो अपने पहले दिन में ही रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को बंद कर देंगे।

सुजलॉन एनर्जी की वित्तीय स्थिति कैसी?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी का प्रॉफिट 200.20 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 102.29 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 47.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2092.99 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1417.21 करोड़ रुपये रहा था।

बीते 3 महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी 1 साल से स्टॉक को होल्ड कर रहे इनवेस्टर्स को अबतक करीब 47 प्रतिशत का लाभ मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें