बुलेट बनानी वाली कंपनी के शेयरों में 8% की उछाल, Q2 नतीजों से निवेशक दिखे खुश
- Eicher Motors Ltd Share Price: आयशर मोटर्स ने बुधवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है। जिसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।
Eicher Motors Ltd Share Price: बुलेट बेचने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मजबूत तिमाही नतीजों के बाद दर्ज की गई। बता दें, बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर 4697.55 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 4972.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 1100 करोड़ रुपये रहा
आयशर मोटर्स का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,100 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी कारोबारी खंडों में मजबूत बिक्री के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,016 करोड़ रुपये रहा था।
आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग रेवन्यू 4,263 करोड़ रुपये रही, जो उसका दूसरी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ आमदनी आंकड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवन्यू 4,115 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन?
2024 में आयशर मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में इस स्टॉक का भाव 35 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 5104.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3564 रुपये रहा है।
2 लाख से अधिक रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिकी
दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 2,25,317 मोटरसाइकिल बेचीं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,29,496 इकाइयों की बिक्री की थी। आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा, “सितंबर तिमाही के दौरान हमने रॉयल एनफील्ड और वीईसीवी, दोनों में गति बनाए रखी है।”
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।