Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock bharat global developers share hits upper circuit after this news

इस कंपनी ने पूरा कर लिया रिलायंस के ऑर्डर को, अब शेयर पर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, 8 फ्री शेयर भी दे रही कंपनी

  • Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में आज मंगलवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 1,304.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर (Bharat Global Developers Ltd) में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में आज मंगलवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 1,304.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज एक प्रोजेक्ट को पूरा करने का ऐलान किया है।

क्या है डिटेल

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए ₹120 करोड़ का फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (एफसीसी) प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। एफसीसी यूनिट (यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनरी संचालन का एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट है) को हाई ऑपरेशनल और एनवायरमेंटल स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए डिजाइन और निर्मित किया गया था। भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, 'हम अपने स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त करते हैं कि कंपनी अपने डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है। इसकी मजबूत ऑर्डर बुक ₹1,500 करोड़ से अधिक है, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा एग्रो, मैक्केन इंडिया के महत्वपूर्ण ऑर्डर और हमारी दुबई स्थित सहायक कंपनी के जरिए अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर शामिल हैं।" इसमें कहा गया है कि इस परियोजना से प्राप्त रेवेन्यू को कंपनी की वित्तीय स्थिति में पहले ही शामिल किया जा चुका है, जो इसके हालिया तिमाही प्रदर्शन में पॉजिटिव योगदान दे रहा है।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर को खरीदने की लूट, पहले ही दिन 100% का रिटर्न
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से ठीक पहले 60% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, आपको अलॉट हुआ है या नहीं?

भारत ग्लोबल डेवलपर्स शेयर प्राइस

बता दें कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में लगातार तेजी है। यह पिछले पांच कारोबारी दिन में 22% और छह महीने में 600% तक चढ़ गया। इस साल अब तक यह शेयर 2200% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 22 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। स्टॉक ने पिछले तीन महीनों में 178% से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में 9,200% से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने और कंपनी के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के लिए पिछले सप्ताह 26 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी ने हाल ही में 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें