धमाकेदार लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर को खरीदने की लूट, पहले ही दिन निवेशकों को मिला 100% का रिटर्न
- टॉस द कॉइन का आईपीओ आज मंगलवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 182 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 345.80 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।
Toss The Coin IPO Listing Today: टॉस द कॉइन का आईपीओ आज मंगलवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 182 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 345.80 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई और इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ कंपनी के शेयर 363.05 रुपये के हाई पर पहुंच गए।
1000 गुना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू
बता दें कि टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 से 12 दिसंबर तक के लिए खुला था। तीन दिन में टॉस द कॉइन लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस दौरान कंपनी के इश्यू को 1000 से अधिक बार बुक किया गया। 10 दिसंबर को एसएमई इश्यू खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। टॉस द कॉइन एसएमई आईपीओ 9.17 करोड़ रुपये मूल्य के 5.04 लाख शेयरों का एक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था।
क्या है डिटेल
टॉस द कॉइन आईपीओ का प्राइस बैंड 172 रुपये से 182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में कम से कम 600 शेयर खरीदने थे, जिससे न्यूनतम निवेश राशि 1,09,200 रुपये हो गई। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पेश किए गए 5,04,000 शेयरों में से 18.93% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 14.29% गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए, 33.33% खुदरा निवेशकों के लिए और 28.33% एन के लिए रिजर्व थे। बता दें कि टॉस द कॉइन लिमिटेड एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो ग्राहकों को बी2बी टेक कंपनियों सहित कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।