Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MobiKwik IPO listing tomorrow 18 dec share may list 60 percent premium

लिस्टिंग से ठीक पहले 60% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, जमकर लगाए गए हैं पैसे, आपको अलॉट हुआ या नहीं?

  • MobiKwik IPO: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 126 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के लिए बोली 11 से 13 दिसंबर तक लगाई जा सकती थी और इसका प्राइस बैंड 279 रुपये तय किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on

MobiKwik IPO: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 126 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के लिए बोली 11 से 13 दिसंबर तक लगाई जा सकती थी और इसका प्राइस बैंड 279 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं था। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की तगड़ी डिमांड है।

165 रुपये प्रीमियम पर GMP

Investorgain.com के मुताबिक, मोबिक्विक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) वर्तमान में ₹165 है। इसका मतलब है कि यह ₹444 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। यह इसके अपर प्राइस बैंड से करीबन 60% अधिक है। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, 1000 गुना हुआ था सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹182
ये भी पढ़ें:115% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, आज से दांव लगाने का मौका, प्राइस बैंड ₹35

आपको अलॉट हुआ है या नहीं?

अगर आपने मोबिक्विक आईपीओ में पैसे लगाए हैं तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस जरूर चेक कर लें। आप अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई वेबसाइट या लिंक इनटाइम वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह है लिंक-

bseindia.com/investors/appli_check.aspx- या सीधे लिंक इनटाइम लिंक- linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html- पर लॉग इन कर सकते हैं और मोबिक्विक आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति को चेक जान सकते हैं।

गुरुग्राम की है कंपनी

गुरुग्राम स्थित इस कंपनी कर आईपीओ लाने का यह दूसरा प्रयास था। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण विवरण पुस्तिका वापस लेते हुए आईपीओ लाने की योजना को टाल दी थी। मोबिक्विक ने अपने आईपीओ का साइज 2021 के 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर इस साल जनवरी में 700 करोड़ रुपये और अब 572 करोड़ रुपये कर दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें