Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock bharat global developers hits upper circuit daily from last 17 days given 8 free share

17 दिन से लगातार अपर सर्किट, इस शेयर को खरीदने की लूट, 8 फ्री शेयर दे रही कंपनी, निवेशक मालामाल

  • मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स में सर्किट पर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को लगातार 17वें सेशन में अपर सर्किट लगा है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर आज 1,544.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Ltd) में सर्किट पर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को लगातार 17वें सेशन में अपर सर्किट लगा है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर आज 1,544.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसमें आज भी 5% का अपर सर्किट लगा। शेयरों में इस तेजी के पीछे कई वजह हैं। दरअसल, कंपनी को ₹156 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया था।

क्या है डिटेल

भारत ग्लोबल डेवलपर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर ₹1544.05 पर खुला, जो पिछले बंद ₹1471.15 से 4.9% अधिक है। इसके बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत 5% की बढ़त के साथ ₹1544.70 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। आज लगातार 17वां सेशन है जब भारत ग्लोबल डेवलपर्स का स्टॉक अपर सर्किट पर पहुंच गया है। बता दें कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद यूपीएल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से ₹156 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा की। कंपनी को यह ऑर्डर 3,00,000 टन ऑयल ग्रेड मूंगफली की आपूर्ति के लिए है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स को यह ऑर्डर 6 महीने में पूरा करना है। इससे पहले भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने भी 251 करोड़ रुपये के एक और बड़े ऑर्डर की घोषणा की थी

ये भी पढ़ें:3 गुना बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक, ₹31 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:73% सस्ता मिल रहा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची तगड़ी लूट, ₹78 पर आ गया भाव

8 बोनस शेयर दे रही कंपनी

बता दें कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ने हाल ही में 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के दस शेयर होंगे, उन्हें 8 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें