स्मॉलकैप कंपनी के हाथ लगे कई सप्लाई ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी
- मुक्का प्रोटीन्स के शेयर गुरुवार को 8% से ज्यादा की तेजी के साथ 35.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में यह उछाल कई सप्लाई ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। कंपनी को 44.28 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर मिले हैं।

स्मॉलकैप कंपनी मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 35.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में यह उछाल कई सप्लाई ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। साथ ही, कंपनी की बाजार मौजूदगी भी बढ़ी है। मुक्का प्रोटीन्स को घरेलू बाजार में अवंती फीड्स और इंटरनेशनल सप्लाई के लिए पदमा फीड से ऑर्डर मिला है। इसी के साथ कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक करीब 200 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
कंपनी को मिले हैं 44 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर
मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) को 44.28 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर मिले हैं। मुक्का प्रोटीन्स ने अवंती फीड्स के साथ एक बड़ा सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह सप्लाई ऑर्डर 31.77 करोड़ रुपये का है, इसमें फिश मील और फिश ऑयल की सप्लाई की जानी है। इसके अलावा, मुक्का प्रोटीन्स को बांग्लादेश बेस्ड पदमा फीड एंड चिक्स से 220000 डॉलर का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। साथ ही, मुक्का प्रोटीन्स की सब्सिडियरी मुक्का प्रोटीन्स वियतनाम ने फिश मील के लिए 10,00,000 डॉलर (करीब 8.7 करोड़ रुपये) का ऑर्डर दिया है। इन ऑर्डर को तत्काल आधार पर सप्लाई किया जाना है।
151% बढ़ा है मुक्का प्रोटीन्स का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुक्का प्रोटीन्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 151 पर्सेंट बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 40 पर्सेंट घटकर 280 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 468 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 130 पर्सेंट बढ़कर 122 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा, कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी सुधार के साथ 8.5 पर्सेंट पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।