डबल गिफ्ट बांट रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 1 करोड़ से ज्यादा शेयर
- मेट्रो ब्रांड्स ने हर शेयर पर 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड डिक्लेयर किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर टोटल 17.50 रुपये का डिविडेंड देगी। मेट्रो ब्रांड्स के शेयर शुक्रवार 7 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए दोहरे तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड के साथ-साथ स्पेशल डिविडेंड भी देने जा रही है। कंपनी यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बांट रही है। दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का मेट्रो ब्रांड पर बड़ा दांव है। रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड के 1 करोड़ से भी ज्यादा शेयर हैं।
हर शेयर पर टोटल 17.50 रुपये का डिविडेंड
मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड डिक्लेयर किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर टोटल 17.50 रुपये का डिविडेंड देगी। मेट्रो ब्रांड्स के शेयर शुक्रवार 7 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कंपनी डिविडेंड डिक्लेयर करने की तारीख (28 फरवरी) से लेकर 30 दिन के भीतर अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
रेखा झुनझुनवाला का कंपनी पर बड़ा दांव
रेखा झुनझुनवाला का मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) पर बड़ा दांव है। झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 1,30,51,206 शेयर हैं। कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 4.80 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है। पिछले 5 साल में मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में 143 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 470.80 रुपये से बढ़कर 1146 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में 7 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1430.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 992.65 रुपये है। मेट्रो ब्रांड्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.93 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 28.07 पर्सेंट है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।