Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ACME Solar share listed with 13 Percent discount IPO Price 289 rupee listing at 251 rupee

बाजार में उतरते ही धड़ाम हुआ यह सोलर शेयर, कमजोर लिस्टिंग के बाद तूफानी तेजी, शेयर खरीदने की लूट

  • एक्मे सोलर के शेयरों को बाजार में उतरते ही झटका लगा है। कंपनी के शेयर NSE पर 13% से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुए। BSE में कंपनी के शेयर 259 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 289 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयर पहले ही दिन धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयरों की बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। एक्मे सोलर के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 13 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक्मे सोलर के शेयर 259 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयर का दाम 289 रुपये था। एक्मे सोलर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2900 करोड़ रुपये तक का था।

कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयरों में तूफानी तेजी
लिस्टिंग में धड़ाम होने के बाद एक्मे सोलर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एक्मे सोलर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 276.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 279 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 83.41 पर्सेंट रह गई है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स की शुरुआत जून 2015 में हुई थी। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस करती है।

ये भी पढ़ें:उम्मीद से बेहतर रही स्विगी IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन फायदे में निवेशक

2.89 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
एक्मे सोलर का आईपीओ (ACME Solar IPO) टोटल 2.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 3.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.85 गुना दांव लगा। एंप्लॉयीज कैटेगरी में हर शेयर पर 27 रुपये का डिस्काउंट था। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.02 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 3.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। एक्मे सोलर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 51 शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें