Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani Reliance Industries share may go up to 4495 rupees expert says buy

₹4495 तक जाएगा मुकेश अंबानी का यह शेयर, खरीदने की लूट, आपका है दांव?

  • Reliance Industries: मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बीच गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के शेयर पर 'खरीद' रेटिंग को बरकरार रखा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 27 March 2024 12:42 PM
share Share

Reliance Industries: मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बीच गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के शेयर पर 'खरीद' रेटिंग को बरकरार रखा है। इसके साथ ही शर्तों के साथ इस शेयर के 4,495 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अनुकूल परिस्थितियां और डिज्नी ज्वाइंट वेंचर के फैक्टर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को बूस्ट दे सकते हैं। गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी के दो कारोबार- रिलायंस रिटेल और जियो टेलीकॉम में पूंजीगत व्यय साइकल अपने पीक पर पहुंचने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रदर्शन में सुधार दिखना शुरू हो जाएगा। ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बुल केस में 4,495 रुपये और बेस केस में 3,400 रुपये तक बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें:IPO की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, ₹76 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी ने चुका दिया बड़ा कर्ज, शेयर बना तूफान, अब ₹34 पर जाएगा भाव

अभी शेयर की कीमत

बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 2995 रुपये तक पहुंच गई। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर के 4% तक की तेजी को दिखाता है। शेयर 4 मार्च 2024 को 3,024.80 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था।

ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो स्थितियों में भारतीय बाजार से बेहतर प्रदर्शन करते हैं- रिटर्न का विस्तार और नए व्यवसायों में हिस्सेदारी की बिक्री के माध्यम से वैल्यूएशन। पिछले दो वर्षों में ये दोनों फैक्टर गायब रहे। हमें आगे बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दशक में पूंजीगत व्यय में $125 बिलियन से अधिक का निवेश किया है, ज्यादातर हाइड्रोकार्बन और टेलीकॉम में हैं, जो आगे बढ़ने की संभावना है। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान एबिटा से पहले रिलायंस रिटेल की कमाई लगभग दोगुनी हो जाएगी। कंसोलिडेटेड एबिटा की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 में 12.4 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 में 14.3 प्रतिशत हो जाएगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें