Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Chatha Foods IPO listing 38 premium on 73 rupees

IPO की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, ₹76 पर आया भाव

  • Chatha Foods share: चाथा फूड्स के शेयर की आज बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है। चाथा फूड्स का आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हुई है। चाथा फूड्स का शेयर ₹73 पर खुला।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 27 March 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

Chatha Foods share: चाथा फूड्स के शेयर की आज बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है। चाथा फूड्स का आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हुई है। चाथा फूड्स का शेयर ₹73 पर खुला। यह इश्यू प्राइस ₹56 के मुकाबले 30% प्रीमियम पर रहा। लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तेजी रही और यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 38% तक चढ़कर 76.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

19 मार्च को खुला था आईपीओ

बता दें कि चाथा फूड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 19 मार्च को खुला था और गुरुवार, 21 मार्च को बंद हुआ था। इश्यू का प्राइस बैंड ₹53 से ₹56 प्रत्येक के बीच तय किया गया था। चाथा फूड्स आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थें। न्यूनतम बोली 2,000 के साथ, 2,000 शेयरों के गुणकों के लिए बोलियां लगाई जा सकती थीं।

 

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी ने चुका दिया बड़ा कर्ज, शेयर बना तूफान, अब ₹34 पर जाएगा भाव

चाथा फूड्स आईपीओ को तीसरे दिन 19.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके रिटेल सेगमेंट को 14.60 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) हिस्से को 44.52 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 8.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

क्या है डिटेल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, चाथा फूड्स एक फ्रोजन फूड प्रोसेसर है जो शीर्ष क्यूएसआर (क्विक सर्विंग रेस्तरां), सीडीआर (कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां) और होरेका (होटल-रेस्तरां-कैटरिंग) उद्योग में अन्य उद्यमों को सेवाएं प्रदान करता है। चाथा फूड्स आईपीओ, जिसकी कीमत ₹34 करोड़ है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू था और इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव शामिल नहीं था। कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हैं और रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें