Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power share may go up to 34 rupees anil ambani company will debt free soon

अनिल अंबानी की कंपनी ने चुका दिया बड़ा कर्ज, शेयर बना तूफान, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹34 पर जाएगा भाव

  • Reliance Power share: बीते कुछ महीनों से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का फोकस कर्ज चुकाने पर है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब 1,023 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 27 March 2024 10:34 AM
share Share

Reliance Power share: बीते कुछ महीनों से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का फोकस कर्ज चुकाने पर है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब 1,023 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि रिलायंस पावर की सहायक कंपनियों कलाई पावर और रिलायंस क्लीनजेन ने आरसीएफएल को 1,023 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है।

कर्ज फ्री होने पर फोकस

रिलायंस पावर ने हाल ही में महाराष्ट्र में 45 मेगावाट की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को JSW रिन्यूएबल एनर्जी को ₹132 करोड़ में बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। रिलायंस पावर ने तब कहा था कि वह बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी, साथ ही यह भी कहा कि उसका चालू वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य है। रिलायंस पावर ने पिछले तीन महीनों में तीन बैंकों- डीबीएस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक को अपना बकाया चुकाया है।

शेयरों में तेजी

कर्ज चुकाने की खबर का असर कंपनी के शेयर पर भी दिख रहा है। दरअसल, रिलायंस पावर के शेयरों में कई दिन से तेजी है। पिछले सप्ताह मंगलवार को छोड़कर सभी कारोबारी दिन रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा था। 27 मार्च यानी बुधवार के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 28.55 रुपये तक पहुंच गए। पिछले लगातार आठ सत्रों में एनएसई पर रिलायंस पावर के शेयर ₹20.40 से बढ़कर ₹28 के स्तर पर पहुंच गए है। यह 35 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:पैसे का कर लीजिए इंतजाम! आने वाले हैं टाटा के कई बड़े IPO, निवेश का मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें:₹240 के पार जाएगा यह शेयर, IPL का पड़ेगा असर! ₹76 पर आया था IPO

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार रिलायंस पावर के निवेशकों को ₹22 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए शेयर को होल्ड करने की सलाह है। अगर इस शेयर ने ₹30 के ब्रेकआउट को पार कर लिया तो ₹34 तक बढ़ सकता है। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी जाती है। निवेशक रिलायंस पावर के शेयरों को ₹22 के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखें। बता दें कि 8 जनवरी 2024 को शेयर 33.10 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था।

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह ने कहा-रिलायंस पावर के शेयर कर्ज में कटौती की चर्चा के कारण शेयर के भाव बढ़ रहे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी का कुछ श्रेय पूंजी निवेश खबरों को भी दिया जा सकता है। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के पूंजी निवेश और निवेश प्रस्ताव से भी शेयर को सपोर्ट मिल रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें