Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani Reliance Industries given 5 time bonus Share now will consider 6th time bonus Share

5 बार बोनस शेयर बांट चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, अब छठवें बोनस शेयर की तैयारी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले 4 दशक में अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी अब छठवीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 6 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 03:33 PM
share Share
पर्सनल लोन

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कहा है कि कंपनी का बोर्ड 5 सितंबर को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह छठवां मौका होगा, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी। पिछले 4 दशक में कंपनी 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है।

5 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात Ace इक्विटी डेटा के हवाले से कही गई है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपना पिछला बोनस शेयर साल 2017 में दिया था। वहीं, कंपनी ने पहला बोनस शेयर साल 1980 में अनाउंस किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1980 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने साल 1983 में 6:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर इश्यू किए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 1997, 2009 और 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड्स भी दिए हैं। पिछले 10 साल में कंपनी ने टोटल 16 डिविडेंड दिए हैं। ईटी की रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन डेटा के हवाले से कही गई है।

ये भी पढ़े:10000% चढ़ गए शराब कंपनी के शेयर, अब 2 व्हिस्की ब्रांड्स को लेकर आया बड़ा अपडेट

5 साल में कंपनी के शेयरों में 166% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में पिछले 5 साल में 166 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2019 को 1141.37 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 3040.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3217.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2221.05 रुपये है।

ये भी पढ़े:55 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर के ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर इस छोटी कंपनी के शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें