Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VST Industries to give 10 bonus Share Radhakishan Damani Holds around 50 Lakh Share

10 बोनस शेयर बांट रही यह दिग्गज कंपनी, शेयरों में तूफानी तेजी, राधाकिशन दमानी के पास इसके लाखों शेयर

  • वीएसटी इंडस्ट्रीज ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी हर 1 शेयर पर 10 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त 2024 फिक्स की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

वीएसटी इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। वीएसटी इंडस्ट्रीज ने 10:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 10 बोनस शेयर देगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 30 अगस्त 2024 फिक्स की है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।

दमानी ने हाल में कंपनी में घटाई है अपनी हिस्सेदारी
राधाकिशन दमानी ने पिछले दिनों ही वीएसटी इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दमानी ने ब्लॉक डील्स के जरिए वीएसटी इंडस्ट्रीज में 2.26 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। हिस्सेदारी घटाए जाने के बाद भी दमानी करीब 35 पर्सेंट स्टेक के साथ कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स में हैं। राधाकिशन दमानी के पर्सनल पोर्टफोलियो में वीएसटी इंडस्ट्रीज के 535185 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.47 पर्सेंट है। इसके अलावा, दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्मों ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स, डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स और दमानी एस्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वीएसटी इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:एमडी ने 43.5 करोड़ चुका कर किया इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े मामले का निपटारा

कंपनी के शेयरों में 7% से ज्यादा की तेजी
बोनस शेयर के ऐलान के बाद वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4290 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 3993.75 रुपये पर बंद हुए थे। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4850 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3159.90 रुपये है।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहा है ये IPO, 2 दिन में 72 गुना सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP

VST इंडस्ट्री को 53.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वीएसटी इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 3.5 पर्सेंट घटकर 321.33 करोड़ रुपये पहुंच गया है। साथ ही, कंपनी का इबिट्डा मार्जिन पिछले साल के 31.6 पर्सेंट से घटकर 22.8 पर्सेंट पर जा पहुंचा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 पर्सेंट घटकर 53.58 करोड़ रुपये रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें